electricvaahan

electricvaahan

Ola ने लांच की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster x और x plus रेंज 501km । कीमत मात्र 75 हजार से शुरू

Ola ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Roadster को मार्किट में लाकर सभी की बोलती बंद कर दी है। Ola ने Roadster X और Roadster X plus दो वेरियंट लॉन्च किए है। Roadster X के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत मात्र 74,999 रखी गई है। यह Ola की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक है। जिसे स्पोर्टी लुक में पेश किया गया है। आए जानते है Ola Roadster x and x plus की रेंज, फीचर्स और कीमत के बारें में। 

ola-roadster-x-and-roadster-x-plus-long-range-electric-bike-in-india

Ola ने लांच की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster x और x plus रेंज 501km । कीमत मात्र 75 हजार से शुरू 

अगर आप आज के समय में एक अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक लेना चाहते है जिसमें आपको लंबी रेंज, अड्वान्स फीचर्स, दमदार परफ़ोर्मेंस और स्पोर्टी लुक मिल जाए। ओला इलेक्ट्रिक ने एक लंबे इंतिजार के बाद अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster x और x plus को मार्किट में पेश कर दिया है। जो आपके के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। 

ola-roadster-x-and-roadster-x-plus-long-range-electric-bike-in-india


Ola Roadster x की स्पेसिफिकेशन 

Roadster x तीन बैटरी पैक ऑप्शंस 2.5 किलोवाट, 3.5 किलोवाट, 4.5 किलोवाट के साथ आती है। Roadster x का 2.5kwh वेरिएंट 7kw की पीक पावर जनरेट करता है। जिसकी टॉप स्पीड 105 किमी है जो 3.1 सेकंड में 0 से 40 की स्पीड पकड़ सकता है। इसमें आपको 140 किमी रेंज मिल जाएगी इसके अलावा 3.5 किलोवाट बैटरी पैक के साथ 118 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड और 196 किमी तक की रेंज मिल जाएगी। 4.5 किलोवाट बैटरी पैक के साथ 118 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड और 252 किमी तक की रेंज देखने को मिल जाएगी। 

ola-roadster-x-and-roadster-x-plus-long-range-electric-bike-in-india

Ola Roadster x plus की स्पेसिफिकेशन 

Roadster x प्लस दो बैटरी पैक ऑप्शंस 4.5 kwh और 9.1 kwh के साथ आती है। Roadster x प्लस का 4.5 kwh वेरिएंट 11kw की पीक पावर जनरेट करता है। जिसकी टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है जो 2.7 सेकंड में 0 से 40 की स्पीड पकड़ लेती है। और इसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 252 किमी है। वहीं 9.1kwh वेरिएंट 125 की टॉप स्पीड और 501 किमी (IDC) रेंज कंपनी क्लेम करती है। 

ola-roadster-x-and-roadster-x-plus-long-range-electric-bike-in-india

Ola Roadster x and x plus के फीचर्स  

Ola Roadster x में आपको ऑटो हील होल्ड, 4.3 इंच कलर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, टैम्पर अलर्ट, SOS सिस्टम, कृतम वॉयस अससिस्टेंस, स्मार्ट पार्क, नेविगेसन, रियर स्सपेन्सन मोनो शॉक, ब्रेक बाइ वायर साथ ही सिंगल abs सिस्टमMCU मिड ड्राइव मोटर, चेन ड्राइव सिस्टम, फ्लेट कंप्युटर केबल, तीन राइडिंग मोड इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स के साथ आती है। इसके अलावा Roadster x plus में कुछ और एक्स्ट्रा फीचर्स मिल जाते है जैसे अड्वान्स रिजन, स्किड कंट्रोल, फ्रंट डिस्क ब्रेक सिंगल ABS आदि। 

Ola Roadster x and x plus की कीमत  

ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह ही बाइक की कीमत भी काफी कम रखी है । Roadster x 2.5kWh की क़ीमत 74,999 रुपए 3.5kwh की 84,999 रुपए और 4.5kwh की 94,999 है। वहीं Roadster x plus 4.5kWh की प्राइस 1,04,999 रुपए और 9.1kWh की 1,54,999 रुपए है। 

ध्यान दें यह इन्ट्रोडक्टरी प्राइस है जो पूरी कीमत से 15 हजार रुपए कम है। यह ऑफर कुछ ही समय के लिए हो सकता है। आगर आप भी अभी लेना चाहते है तो Ola की official website से बुक कर सकते है वो भी सिर्फ 999 रुपए में या अपने नजदीकी ओला एक्सपीरयंस सेंटर पर जा कर बुक सकते है।  


Read more :-

Ola Ather को सीधी टक्कर देगा LML का यह स्कूटर । जाने फीचर्स कीमत और रेंज 

अब तक की सबसे सस्ती और अच्छी बाइक ... जाने Oben Rorr ke features price range 

Ola S1 Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की दमदार एंट्री , 320 किमी की रेंज । TVS और Bajaj की कर दी हवा टाइट 


हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now