electricvaahan

electricvaahan

Revolt RV400 BRZ Electric Bike मजबूती का वादा, फीचर है जायदा । रेंज 150 किमी

पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसके चलते Revolt कम्पनी ने अपनी electric bike RV400 BRZ को मार्केट मे उतारा है Revolt RV400 BRZ आजकल ग्राहकों को काफी पसंद आने वाली बाइक है क्योंकि इसके फीचर्स काफी ज्यादा Advance है अगर आप भी यह Bike खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आईए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ बातें। 

top-selling-electric-bike-revolt-rv400-brz

Electric Bike Revolt RV400 BRZ मजबूती का वादा, फीचर है जायदा । लोगों का भरोसा Revolt RV400 BRZ 

बाइक के शौकीनो के लिए Revolt कम्पनी ने लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाई है RV400 BRZ यह बाइक किफायती होने के साथ साथ खूबसूरत लुक और फीचर में भी दिल जीत रही है। बाइक चाहने वालों के लिए बाजार मे पांच कलर लूनर ग्रीन, पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, रिबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक के साथ पेस है। 

top-selling-electric-bike-revolt-rv400-brz

Revolt RV400 BRZ : डिजाइन

RV400 BRZ स्पोर्ट्स बाइक भारी होने के कारण इसके बलेंस को बनाए रखने के लिए इसको कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे आपको रोजमर्रा की भागदौड़ और शहर की यातायात समस्याओं से निपटने में मदद मिल सके। Revolt RV400 BRZ  स्पोर्ट्स बाइक में चार साउंड दिए गए है, जो माई रिवोल्ट ऐप से कन्ट्रोल होती हैं। इसके अलावा बाइक मे स्प्रोकेट बेल्ट लंबे समय के साथ अत्यधिक टिकाऊ होगी जो आपको चेन की परेशानियों को भूला देगी।

यह भी पढ़ें :- सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को धूल चटाने मार्किट में आया VLF Tennis क्या है खास 

बाइक 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश की गई है। इसमें लूनर ग्रीन, पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, रिबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक शामिल है। इलेक्ट्रिक बाइक में RV400 की तरह ब्लैक-आउट अंडरबॉडी है। इसमें निचली फेयरिंग और व्हील शामिल हैं, जो बाइक को एक स्पोर्टस लुक देता है। 


top-selling-electric-bike-revolt-rv400-brz


Revolt RV400 BRZ : बैटरी और रेंज


Revolt RV400 BRZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 72V 3.24 kWh लिथियम - आयन बैटरियां पैक दिया गया है। जो भारतीय सवारों के सवारी व्यवहार और उपयोग को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं। ARAI मानकों के अनुसार बैटरियों को वॉटरप्रूफ, डैमेज प्रूफ, शॉक प्रूफ और हर मौसम के हिसाब से बनाया गया है।


इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट राइडिंग मोड दिया गया हैं। जो फुल चार्ज पर इको मोड पर 150 किमी, नॉर्मल मोड पर 100 किमी और स्पोर्ट मोड में 80 किमी की रेंज दे सकती है। बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 4.5 घंटे का समय लग जाता है।


Revolt RV400 BRZ : कीमत

रीवोल्ट ने अपनी नई बाइक RV400 BRZ को मार्किट में उतार दिया है जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 1.34 लाख रुपये है। अगर आप नई Electric Bike लेने का मन बना रहे हैं तो रिवोल्ट की RV400 BRZ एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है जिसे आप रिवोल्ट की ऑफिसियल वेबसाईट https://www.revoltmotors.com/book से बुक कर सकते है या नजदीकी डीलरशिप सेंटर से भी खरीद सकते है।


Read more :- 

Bajaj chetak ने बदल दिया सारा गेम , chetak 35 series आ रहा लोगों को पसंद 

मार्किट में राज करने के लिए हीरो ने लॉन्च किया Vida V2 नए फीचर्स कम कीमत के साथ 

बरकरार है ओला का रोला, जान लें Ola S1X के सभी वेरियंट की खासयत और कीमत 


नई अपडेट के लिए हमारा टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें 👉 Telegram join now