भारतीय बाजार में ईवी सेगमेंट में Tata motors ने अपना दबदबा बना रखा है। टाटा मोटर्स बजबूती के साथ अब नए हाईटेक फीचर्स भी दे रही है। Tata punch ev एक टॉप क्लास सैफ suv electric car है। जो स्मार्ट फीचर्स लॉंग रेंज और शानदार लुक के साथ आती है। टाटा की कार बाकी कार मैनुफेक्चर की तुलना में कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देकर लोगों के बीच अपनी छवि बनाए रखती है।
Tata Punch ev क्लासिक डिजाइन, स्मार्ट फीचर कीमत मात्र 10 लाख से शुरू
टाटा पंच ईवी ज्यादा फीचर्स के साथ अच्छा परफ़ॉर्मेंस में देखने को मिल रही है। Tata Punch EV अपने लुक, परफ़ॉर्मेंस, फीचर्स और कीमत के हिसाब से यह काफी अच्छी मानी गई है। डिज़ाइन की बात करें तो सामने लाइट बार और एयरो बम्पर के साथ, चार्जिंग पोर्ट है। इसके अलावा 16 इंच के बड़े पहियें खराब सड़कों पर चलने में भी पूरा मजा देते है।
Tata Punch EV : रेंज
टाटा पंच दो ऑप्शन 25kWh और 35kWh बैटरी पैक के साथ मिलता है। Tata punch EV का लॉन्ग रेंज वर्जन 35kwh बैटरी पैक के साथ आता है। इसमें मिलने वाली मोटर 90bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह सिंगल चार्ज पर 421 किलोमीटर की रेंज देती है।
punch EV का दूसरा मॉडल 25kWh बैटरी पैक के साथ आता है। इसमें मिलने वाली मोटर 60bhp की अधिकतम पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। यह सिंगल चार्ज पर 315 किलोमीटर की रेंज देती है। यह IP67 रेटेड बैटरी के साथ आती है जो कि काफी सुरक्षित मानी जाती है।
Tata punch EV : बैटरी पावर और रेंज
punch EV एक बार फुल चार्ज होने पर 420 किमी तक की रेंज देती है। अगर बात करें चार्जिंग की, तो 7.2 KW AC वॉल बॉक्स चार्जर से 3 घंटे 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इसके अलावा अगर आप 25 kW DC फास्ट चार्जर के जरिए गाड़ी चार्ज करते हैं तो 55 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाएगी। इसकी टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटा की है जो मात्र 5 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
Tata Punch EV : के स्मार्ट फीचर्स
Tata punch ev में दिए गए फीचर्स इसे और बेहतर बनाते है इसमें आपको हवादार सीटें, 26.03 cm HD हरमन डिस्प्ले, वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ल, मल्टीपल वॉयस असिस्टैन्स, वायरलैस स्मार्ट फोन चार्जर, वॉयस अससिस्टेंट सनरूफ़, एयर प्यूरीफायर, औटोमेटिक वाईफर,
इसके अलावा सेफ़्टी के लिए 360 डिग्री व्यू केमर सिस्टम, ऑटो होल्ड इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एमरजंसी कॉलिंग सिस्टम, 6 एरबैग, हिल होल्ड/ डेसेन्ट कंट्रोल, चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक, ESP इलेक्ट्रिक स्टबिलिटी प्रोग्राम, चाइल्ड सेफ़्टी सीट, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसी सभी फीचर्स मिल जाते हैं।
Tata punch EV : कीमत
भारतीय बाजार में पंच ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि 13.49 लाख रुपये तक जाती है। ऑन रोड कीमत 11 लाख रुपये से लेकर 15.49 रुपये तक जाती है। अगर आप online बुक करना चाहते है तो टाटा की Tata motors official website से भी बुक कर सकते है, या फिर अपने नजदीकी Tata डीलरशिप सेंटर से ले सकते है।
Read more :-
Tata Tiago ev 2025 नया लुक नए फीचर्स के साथ , कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान
गजब के फीचर्स के साथ मार्किट में दबदबा बनाए हुई Tata Curvv ev। 40 min में चार्ज चलेगी 585 किलोमीटर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now