अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहें हैं, तो ओकाया की नई बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। Okaya की इलेक्ट्रिक बाइक Okaya Ferrato Disruptor को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे लग्जरी ब्रांड फेराटो के साथ मिलकर डेवलप किया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक स्पोर्ट्स लुक के साथ आती है। इसके लुक के साथ, इसके स्मार्ट फीचर्स, और रेंज लोगों का ध्यान अपनी ओर खीच रही है।
मार्किट में आ गई एक और दमदार इलेक्ट्रिक बाइक Okaya Ferrato Disruptor जाने कीमत, फीचर्स और रेंज
Okaya Ferrato Disruptor: ओकाया ने भारतीय बाजार में एक दिलचस्प नई bike पेश की है। फेराटो डिसरप्टर, एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक, नए इनोवेशन के साथ इस बाइक की कीमत मात्र 1.60 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने इसे पूरी तरह से यूथ को ध्यान में रख कर बनाया है। इस बाइक को स्कूल, कॉलेज और रोज मर्राह के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
Ferrato Disruptor : लुक और फीचर्स
यह इलेक्ट्रिक बाइक बहुत से स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है। इसमें आपको डिजिटल सपीडो मीटर, कॉम्बो ब्रेक सिस्टम, 17 इंच के एलॉय व्हील्स, टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनो शौक सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा। साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में 16 लीटर का स्टोरेज स्पेस, मस्कुलर टैंक, आगे-पीछे अट्रैक्टिव LED लाइट्स और एलईडी साइड इन्डिकेटर दिए गए है।
यह भी पढ़ें :- Revolt RV400 BRZ Electric Bike मजबूती का वादा, फीचर है जायदा
इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक में वाई-फाई, ब्लूटूथ, क्रूज कंट्रोल और नेवीगेशन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके साथ इसमें जियो फेंसिंग और फाइंड माई बाइक जैसे फीचर्स भी मिल जाएंगे। यह बाइक तीन राइडिंग मोड इको, सिटी और स्पोर्ट में आती है।
Ferrato Disruptor : बैटरी रेंज और टॉप स्पीड
ओकाया की इलेक्ट्रिक बाइक Ferrato Disruptor में इलेक्ट्रिक मोटर को पॉवर देने के लिए 3.97 kWh की LFP बैटरी दी गई है, यह बाइक 228Nm की टॉर्क जनरेट करती है। इसको घर पर AC चार्जर से फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह 129 किमी तक सफर तय कर सकती है। और इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इस बाइक से डेली ड्राइविंग करना आपके लिए आरामदायक साबित होगा। यह IP-67 रेटेड बैटरी पैक के साथ आती है। इस बाइक में तीन मोड होते हैं- इको, सिटी और स्पोर्ट्स, जरूरत के मुताबिक आप इनमें से कोई सा भी मोड बदल सकते हैं।
Ferrato Disruptor : कीमत
बात करें कीमत की तो, भारतीय बाजार में Ferrato Disruptor की कीमत 1,59,999 रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी है. यह कीमत उन शहरों के लिए है जहां पर इलेक्ट्रिक बाइक पर सब्सिडी नहीं है। वहीं जिन शहरों में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी दी जाती है, वहां इस बाइक की कीमत 1,40,499 रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) से शुरू होती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं मिडनाइट शाइन, थंडर ब्लू और इनफर्नो रेड।
और पढ़ें :-
Bajaj chetak ने बदल दिया सारा गेम , chetak 35 series आ रहा लोगों को पसंद
अब तक की सबसे सस्ती और अच्छी बाइक ... जाने Oben Rorr ke features price range
बरकरार है ओला का रोला, जान लें Ola S1X के सभी वेरियंट की खासयत और कीमत
डेली नई अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करें 👉Telegram join now