electricvaahan

electricvaahan

सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को धूल चटाने मार्किट में आया VLF Tennis क्या है खास

VLF Tennis : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बाजार तेजी से आगे की ओर जा रहा है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन के साथ बाजार में पेश किए जा रहे हैं। आज कल भारतीय बाजार में बजट फ़्रेंडली और हाई परफ़ॉर्मेंन्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। देश और विदेश की सभी कम्पनी अपनी मार्किट बढ़ाने के लिए अफोर्डेबल प्राइस में अच्छी स्कूटर पेश कर रही है।

vlf-tennis-launched-in-india-know-price-features-renge

सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को धूल चटाने मार्किट में आया VLF Tennis क्या है खास 

हाल ही में एक इटालियन टू व्हीलर निर्माता ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च किया है, जिसे भारत में ही असेंबल किया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइट वेट और स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है, यदि आप VLF Tennis इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

VLF Tennis का लुक और डिजाइन 

हाल ही में VLF Tennis इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुआ है, जो क्लासिक इटालियन डिज़ाइन से इंसपायर है। यह स्कूटर स्लीक और मजबूत डिजाइन के साथ आता है। न्यू तकनीक, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंन्स और किफायती कीमत के साथ, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यह स्कूटर कई कलर में देखने को मिल जाएगा, जिसमें सिल्वर कलर की स्ट्रिप स्कूटर को और भी खास बनाते हैं। इसे मजबूत बनाने के लिए कंपनी ने हाई टेंसिल स्टील फ्रेम का इस्तिमाल किया है।

vlf-tennis-launched-in-india-know-price-features-renge

VLF Tennis में मिलेंगे यह फीचर्स

अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की, तो इसमें आपको तीन राइडिंग मोड्स: Eco, City और Sport मिल जाते है, जो आपकी राइडिंग को आसान बनाते हैं। इसके अलावा अंडर-सीट स्टोरेज दिया गया है, जिसमें आप अपनी जरूरत का सामान आसानी से ले जा सकते हैं, 5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में एल्युमीनियम स्विंगआर्म के साथ कैंटिलीवर मोनो-शॉक सस्पेंशन, दोनों पहियों पर हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और 12 इंच के एलॉय व्हील जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : गरीबों के बजट में आ गई एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर komaki x one कीमत सिर्फ 35,000  

VLF Tennis में मिलेगी 130 km की रेंज

VLF Tennis इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.6 Kwh की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है, जिस को पूरी तरह चार्ज होने में सिर्फ 3 घंटे लगते हैं। जो एक बार चार्ज करने पर 130 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसमें 1.5 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 157 Nm का पीक टार्क जनरेट करती है। जो राइडिंग को काफी तेज और सेफ बनती है।  इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 720W का चार्जर आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

vlf-tennis-launched-in-india-know-price-features-renge

VLF Tennis इस बजट में हुई लांच

भारत में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिजता, ओला S1, बजाज चेतक, Vida V1 और TVS iQube के साथ-साथ हाल ही में आए होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करेगा। Tennis इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत ₹1,29,999 रुपए रखी गई है। जिसे आप VLF की अफिशल वेबसाईट से बुक कर सकते है। या अपने नजदीकी डीलरशिप सेंटर से भी बुक कर सकते है। 


Read more :-

होंडा का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च Honda QC1 क्या है खूबी। जाने डिटेल्स में 

खुशखबरी OLA ने लॉन्च किए नए , बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर । सबसे कम कीमत में   

भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला स्कूटर Honda Activa E अपने इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च 


हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now