Honda Activa E अकटिवा भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला स्कूटर है, ये ही वजह है लोग इसका इलेक्ट्रिक वर्जन का बेसब्री से इंतिजार कर रहे थे। आखिर वो दिन आ ही गया, होंडा का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर अकटिवा का का इलेक्ट्रिक वर्जन ACTIVA e के नाम से मार्किट में लॉन्च कर दिया है। जिसका सीधा असर ओला, ऐथर, टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों पर होगा। आज हम जानेंगे Honda Activa E में कौन-कौन से खास फीचर्स दिए गए हैं, क्या होगी रेंज और डिलीवरी कब मिलेगी।
भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला स्कूटर Honda Activa E अपने इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च
Honda Activa E इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में कई बेहतरीन फीचर्स के लांच किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन एकदम नया और तगड़ा है। इसकी स्टाइलिस बॉडी और भी शानदार लगती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वाइपेबल बैटरी के साथ आती है। जिसमें आपको पांच कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग जनवरी 2025 से शुरू होंगी जानने के लिए आखिर तक जरूर पढ़ें।
Honda Activa E का लुक और डिजाइन
होंडा ACTIVA e का लुक में देखने में पहले से शानदार और शार्प है इसके सामने की ओर हैंडलबार पर स्माइलिंग एलईडी डीआरएल, फ्रंट पेनल पर एलईडी हेडलाइट और इसके साइड पैनल में सिल्वर फ्लश-फिटिंग फुटरेस्ट जो देखने भी अच्छे लगते है। इसका टेल सेक्शन काफी मॉडर्न और प्रीमियम लुक लगता है। इसके अलावा फ्लैट फुटबोर्ड, डुअल टोन सीट, मजबूत ग्रैब हेंडल और 12-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए है।
यह भी पढ़ें : होंडा का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च Honda QC1 क्या है खूबी। जाने डिटेल्स में
Honda Activa E के स्मार्ट फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Honda Activa e में 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन लगी है, यह टच स्क्रीन नहीं है लेकिन हैंडलबार पर एक स्विचेज दिया गया जिसकी मदद से स्क्रीन को कंट्रोल किया जा सकता है। होंडा रोड सिंक डुओ (RoadSync Duo) एप के द्वारा मोबाईल से कनेक्ट किया जा सकता है जिसमे रियल-टाइम कनेक्टिविटी देख सकते है। इसके अलावा कॉल अलर्ट, नेविगेशन, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट अनलॉक जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।
यह भी पढ़ें : Raptee.HV T30 कॉलेज के लड़कों के लिए एक और दमदार इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च
Honda Activa E की बैटरी-पावर और रेंज
होंडा एक्टिवा ई में 1.5kWh की दो पोर्टेबल बैटरियां दी गई हैं, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 102 किलोमीटर की रेंज मिल जाती हैं। इसमें न्यू टेक्नोलॉजी का मैगनेट सिन्क्रनस इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। जो 6 kW की पिक पावर और 22 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स – ईको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट दिए गए हैं. स्पोर्ट मोड में यह 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ जाती है वहीं सिर्फ 7.3 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
Honda Activa E की बुकिंग और डिलीवरी
बात करें प्राइस की तो अभी सिर्फ स्कूटर को पेश किया है, बुकिंग के लिए कम्पनी का कहना है इसकी बुकिंग और कीमत का खुलासा जनवरी 2025 में किया जाएगा और डिलीवरी फरवरी 2025 तक से शुरू कर दी जाएगी। ACTIVA E में आपको पांच कलर ऑप्शन मिल जाएंगे, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल मिस्टी व्हाइट और मैट फॉगी सिल्वर मैटेलिक है।
Read more :-
खुशखबरी OLA ने लॉन्च किए नए , बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर । सबसे कम कीमत में
मार्किट में सबकी बोलती बंद कर रहा Ampere का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर। जानलें क्या खासियत
नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहें हो, इस स्कूटर को जरूर ट्राइ करें । रेंज 161 km
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now