Hero Vida V2 : भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, खासकर लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की ओर ज्यादा हैं। मौके को देखते हुए सभी कम्पनी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है। हीरो कम्पनी ने भी मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को बढ़ाते हुए Vida V2 लॉन्च कर दिया है। Hero की Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से ही ग्राहकों के बीच काफी पसंद की जा रही है, और नया Vida V2 इसे और भी अधिक लोकप्रिय बनाने में मदद करेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सभी जानकारी के लिए एक बार आखिर तक जरूर पढ़ें।
मार्किट में राज करने के लिए हीरो ने लॉन्च किया Vida V2 नए फीचर्स कम कीमत के साथ
Hero MotoCorp ने Vida V2 की रेंज को बढ़ाया और कीमत को कम क्या है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती होने के साथ अत्याधुनिक तकनीक, लंबी रेंज और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर में 6 किलोवाट का PMSM मोटर लगाया गया है, और इसमें 3.94 kWh तक की बैटरी पैक के साथ आता है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 165 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है।
Vida V2 का कलर और डिजाइन
हीरो Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैट नेक्सस ब्लू-ग्रे और ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड जैसे दो नए कलर में पेश किया गया है। V1 की जगह V2 मार्क देखने को मिलेगा, इन्डिकेटर अलग देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा बॉडी लुक में कुछ खास चेंज नही किया गया है। फिर भी Hero का ब्रांड नाम, मजबूत सर्विस नेटवर्क और Vida V2 के बेहतरीन फीचर्स इसे लोकप्रिय बनाते है।
यह भी पढ़ें : खुशखबरी OLA ने लॉन्च किए नए , बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर । सबसे कम कीमत में
Vida V2 के एडवांस्ड फीचर्स
हीरो विदा V2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई स्मार्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं। इस स्कूटर में कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसमें आप नैविगेशन, राइडिंग स्पीड, बैटरी स्टेट-ऑफ-चार्ज, टाइम, इन्डिकेटर, स्टेंड अलर्ट आदि की जानकारी देख सकते है। इसके अलावा, स्कूटर में कस्टम राइडिंग मोड और ओटीए अपडेट्स भी दिए गए है, जिसकी सहायता से स्कूटर हमेशा अपडेट रहेगा।
भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला स्कूटर Honda Activa E अपने इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च
Vida V2 की रेंज और चार्जिंग
हीरो Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ आता है। जिसे आप आसानी से कहीं पर भी चार्ज कर सकते हैं। अगर आप सफर में है, तो आप इसे चार्जिंग स्टेशन से चेंज करके अपनी यात्रा को जारी रख सकते हैं। इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है। जिससे आप अपनी बैटरी को जल्दी चार्ज कर सकते हैं। Vida V2 एक बार फुल चार्ज करने पर 165 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। Vida V2 चार राइडिंग मोड इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम के साथ आता है।
यह भी पढ़ें : सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को धूल चटाने मार्किट में आया VLF Tennis क्या है खास
Hero Vida V2 की कीमत
Hero Vida V2 की कीमत की बात करें तो इसे तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, और वेरिएंट के हिसाब से सभी की कीमत अलग-अलग है। V2 लाइट की एक्स शोरूम प्राइस 96,000 रुपये है, जबकि V2 प्लस वेरिएंट 1,15,000 रुपये और टॉप वेरिएंट V2 प्रो की एक्स शोरूम प्राइस 1,35,000 रुपये है। अगर आप भी लेना चाहते है, तो आप Hero MotoCorp से बुक कर सकते है ये फिर अपने पास के डीलरशिप सेंटर से भी बुक कर सकते है।
Read more :-
Vida v1 plus और Vida v1 pro आप भी जानलें सही कीमत, रेंज और फीचर्स
मार्किट में आ गया एक और धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर। lectrix NDuro लड़कों को आ रहा खूब पसंद
स्कूल कॉलेज के लड़कों के लिए बजट फ़्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर Xmen 2.0 जाने क्या है खूबी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now