Volvo C40 Recharge : अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहें है और चाहते है की कोई अच्छी लग्जरी और स्मार्ट फीचर्स वाली कार तो Volvo C40 Recharge आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगी वॉल्वो का सेफ़्टी और लग्ज़री व्हीकल बनाने में बड़ा नाम है। Volvo C40 Recharge भारतीय बाजार में ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली इलेक्ट्रिक कार है। शानदार लुक और दमदार बैटरी पैक के साथ कार की एक्स-शोरूम कीमत मात्र 62.95 लाख रुपये राखी गई है।
लग्जरी वाहन के शौकीनों के लिए Volvo C40 Recharge जाने फीचर्स और कीमत
इस इलेक्ट्रिक कार की अच्छी बात यह है की यह शानदार लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ ही सिंगल चार्ज पर 530 किमी तक की ड्राइविंग रेंज और फास्ट चार्जिंग जैसे सुविधा के साथ आती है। हालांकि टेल लैंप बहुत पतले हैं, जिन्हें रैपराउंड इफेक्ट दिया गया है। बाकी वॉल्वो की C40 Recharge इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में डिटेल से आगे जानेंगे।
Volvo C40 Recharge : मॉडल का इंटीरियर
Volvo C40 रिचार्ज को शानदार इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें ब्लैक थीम वाला केबिन इसको और खूबसूरत बनाता है। डैशबोर्ड की बात करें तो यह वुडन फिनिश में आता है। और सबसे खास बात यह है गाड़ी के इंटीरियर में किसी भी तरह का लेदर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। जो जानवरों के लिए ग्रीन एन्वायरमेंट बनाता है।
Volvo C40 Recharge : लुक और फीचर्स
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में डैशबोर्ड पर 9 इंच का वर्टिकल टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, गूगल मैप्स, गूगल असिस्टेंट, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, ADAS टेक्नोलॉजी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एप्पल कार प्ले/एंड्राइड ऑटो, क्लाइमेट कंट्रोल, जैसी सभी जरूरी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Volvo C40 Recharge : बैटरी पावर और रेंज
Volvo C40 रिचार्ज डबल मोटर सेटअप के साथ आती है जिसे 78 kwh बैटरी के साथ जोड़ा गया है। Volvo C40 रिचार्ज 408 BHP की पावर और 660Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। अगर बात करें गाड़ी के टॉप स्पीड की तो यह करीब 4.7 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार आसानी से पकड़ लेती है। Volvo C40 Recharge को एक बार चार्ज करने पर 530 किलोमीटर तक चला सकते हैं ऐसा कम्पनी दावा करती है। वॉल्वो C40 रिचार्ज को 150kW DC फास्ट चार्जर की सहायता से सिर्फ 27 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
Volvo C40 Recharge : कीमत और वेरिएंट
वॉल्वो C40 रिचार्ज को भारत में सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है। जो 6 अलग अलग कलर में आती है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 62.95 लाख रुपये रखी गई है। जिसे आप Volvo official website से मात्र 1,00,000 रुपए देकर बुक कर सकते है। या अपने नजदीकी डीलरशिप सेंटर से भी बुक कर सकते है।
Read more :-
TATA Curvv की छुट्टी, मार्किट में आ गई सुपर लग्जरी इलेक्ट्रिक कार BYD Seal जाने कीमत और फीचर्स
TATA Curvv ev जबरदस्त फीचर्स के साथ हुई लॉन्च। 40 min में चार्ज चलेगी 585 किलोमीटर
क्लासिक डिजाइन, प्रीमियम फीचर के साथ टाटा की tata punch ev जान लीजिय कीमत और रेंज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now