भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी बढ़ रही है। इसी के चलते Okinawa ने अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है। Okhi 90 यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी बहुत सी खूबी के साथ मार्किट में तहलका मचा रहा है। इसमें आपको 161 किलोमीटर लंबी रेंज मिल जाएगी। इसके अलावा बहुत से स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।
नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहें हो, इस स्कूटर को जरूर ट्राइ करें । रेंज 161 km
ओकिनावा भारतीय मार्किट में अब तक 2.5 लाख से भी अधिक स्कूटर बेच चुका है। Okinawa समय के साथ अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करता रहा है। हाल ही में OKHI 90 लांच किया है, ये लोग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसमें आपको 3.6 kw की बैटरी मिल जाएगी जिससे आप 161 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते है। वो भी 74 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ, अगर आप OKHI 90 के बारें में जानना चाहते है तो ये खबर आपके लिए।
यह भी पढ़ें : 50,000 की कीमत में टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर। Top 5 electric scooter under 50k
Okinawa OKHI 90 : लुक और फीचर्स
OKHI 90 जबरदस्त लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ लांच किया गया है। इसमे आपको मिलेगा डिजिटल सपीडोमीटर जिसमे आप स्पीड, बैटरी लेवल, इडिकेटर आदि देख सकते है। फ्रन्ट और बैक में डबल सॉकर सस्पेसन, 16 इंच का स्टाइलिश अलॉय व्हील, दोनों टायर में डिस्क ब्रेक, एलईडी हेडलैम्प DRL के साथ, मोबाईल चार्जिंग पोर्ट, बड़ा बूट स्पेस जिसमे आप हेलमिट या स्कूल बैग आराम से रख सकते है।
यह भी पढ़ें : 50 हजार से काम कीमत में मिल रहा Ola electric स्कूटर , रेंज 95 km
Okinawa OKHI 90 : बैटरी और रेंज
OKHI 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 किलोवाट की लिथयम आयन बैटरी लगी है जिसकी सहायता से आप 161 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर सकते है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लग सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 74 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ जा सकता है। OKHI 90 में एक पावरफूल मोटर लगा है जो 3800 w की पीक पावर जनरेट करता है। साथ ही आपको मोटर और बैटरी पर 3 साल की warranty भी मिल जाएगी।
Okinawa OKHI 90 : कलर और कीमत
ओकिनावा का OKHI 90 electric scooter अपने शानदार लुक के साथ 4 अटरेकटिव कलर - रेड, ब्लैक, व्हाइट और ग्रे कलर में मिल जाएगी। अगर बात करें कीमत तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,86,000 रुपए एक्स शोरूम प्राइस में मिल जाएगा। जिसे आप Okinawa official website से या फिर अपने नजदीकी शोरूम से मात्र 2000 हजार रुपए दे कर भी बुक कर सकते है।
Read more :-
NO लाईसेंस NO टेंशन । स्कूल के बच्चों के लिए Green Invicta रेंज 60 km
लोगों की पहली पसंद Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर। जाने कीमत फीचर्स और रेंज
अब मिलेगा और भी कम कीमत में । देखें क्या है ऑफर tvs iQube features range price
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now