electricvaahan

electricvaahan

Mehindra XUV400 को सीधी टक्कर दे रही एम जी की यह इलेक्ट्रिक कार MG ZS ev । रेंज 450 km

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए एमजी मोटर इंडिया अपनी नई नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही है,  MG ने अपनी ZS EV मार्किट में पेश कर दी है। जिसका मुकाबला टॉप सेलिंग टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स और महिंद्रा एक्सयूवी400 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से होता है।

mehindra-xuv400-vs-mg-zs-ev

Mehindra XUV400 को सीधी टक्कर दे रही एम जी की यह इलेक्ट्रिक कार MG ZS ev । रेंज 450 km

MG Motor ने अपने इस इलेक्ट्रिक कार ZS EV में भारत के नागरिकों की सेफ़्टी को ध्यान में रखते हुए लेवल 2 ADAS (ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम) को बढ़ाया है, इसके अलावा इस कार के इंटीरियर औरक बाहरी फीचर्स में भी बहुत से बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं MG ZS EV के फीचर्स और कीमत के बारें में ..

यह भी पढ़ें : Tata Nexon की कीमतों पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट। खरीदने का सुनहरा मौका 

MG ZS EV : शार्प लूकिंग

ZS EV एक शार्प लूकिंग इलेक्ट्रिक कार है 17 इंच अलॉय व्हील, 4.3 मीटर लंबाई, 2.5 मीटर चोड़ाई के साथ आती है। इसमें LED हेड्लैम्प और LED टैललैम्प, इलेक्ट्रिक ग्रिल डिजाइन, शानदार कैबिन जिसमे पुस स्टार्ट और स्टॉप बटन, रैन सेन्सिंग वाइपर, 7 इंच LCD स्क्रीन, फेब्रिक सीट, PU स्टेरिंग व्हील, रेयर सीट के सेंटर में आर्म रेस्ट और स्टोरेज जैसी सुविधा भी दी गई है।

mehindra-xuv400-vs-mg-zs-ev


MG ZS EV : बैटरी रेंज और चार्जिंग 

एमजी ZS EV 50.3kWh की बैटरी पैक के साथ आती आती है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 450 किलोमीटर तक चलाया जा सकता  हैं। ZS EV में एक बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है। जिस को फुल चार्ज करने में 7kW के चार्जर से करीब 7 घंटे लगते है वहीं 50kW CCS चार्जर से 10 से 80% मात्र 60 मिनट मे चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : फैमिली कार BYD eMax7 भारत की पहली 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार इतनी कम कीमत में 

MG ZS EV : सेफ्टी फीचर्स

एमजी मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार में 10 इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, C टाइप और USB चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक 4 स्पीकर साउन्ड सीस्टम बात करें सेफ़्टी फीचर्स की तो ADAS 2 इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन फंक्शन, ट्रैफिक जाम असिस्ट, स्पीड असिस्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और 6 एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। 

mehindra-xuv400-vs-mg-zs-ev

MG ZS EV : कीमत और वेरियंट 

यह इलेक्ट्रिक कार 4 कलर और 3 अलग अलग वेरियंत में आती है। जिस हिसाब से इसकी कीमत भी काम अलग हो जाती है ZS EV के बेस वेरियंत की एक्स शोरूम प्राइस 18,98,000 रुपए है और टॉप वेरियंत 24,73,800 रुपए एक्स शोरूम प्राइस है। अगर आप ZS EV लेने की सोच रहें है तो आप MG Motor website से बुक कर सकते है या अपने नजदीकी डीलरशिप सेंटर से भी बुक कर सकते है।


Read more :-

टाटा Nexon की बोलती बंद करने आ रही है Suzuki evx इलेक्ट्रिक कार, रेंज 550 km

लग्जरी वाहन के शौकीनों के लिए Volvo C40 Recharge जाने फीचर्स और कीमत 

TATA Curvv की छुट्टी, मार्किट में आ गई सुपर लग्जरी इलेक्ट्रिक कार BYD Seal जाने कीमत और फीचर्स 


हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now