Kia EV6 : हर रोज इलेक्ट्रिक मार्केट का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है आम आदमी हो नेता हो या अभिनेता सभी आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ जा रहे है। अगर आप भी एक लॉन्ग रेंज लग्जरी गाड़ी की तलाश में है तो आपके लिए Kia EV6 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। भारत में kia ने अपनी शानदार गाड़ियों के दम पर कुछ ही सालों में लोकप्रियता हासिल की है। अब Kia ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों में भी कदम रख लिया है। जिसकी पहली गाड़ी Kia EV6 है। आज हम जानेंगे EV6 के फीचर्स, कीमत और रेंज के बारें में..
Kia EV6 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, नेता अभिनेता को आ रही पसंद । आप भी जाने क्या है खूबी
Kia EV6 शानदार लोगों के साथ लॉन्ग रेंज वाली एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार है और यह दक्षिण कोरियाई कार कम्पनी की खास इलेक्ट्रिक कार भी है। जैसा कि हम पहले से ही जानते हैं, ईवी धीरे-धीरे लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रही है, और यहां तक कि कुछ लोकप्रिय भारतीय हस्तियों ने भी EV6 सहित इलेक्ट्रिक कारें खरीदी हैं।
यह भी पढ़ें : Tata Nexon की कीमतों पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट। खरीदने का सुनहरा मौका
Kia EV6 : एक्सटीरियर लुक और डिजाइन
Kia EV6 एक क्रॉसओवर कार है जो 4.6 मीटर लंबी और 1.8 मीटर चौड़ी है यह एक स्टाइलिश डिजाइन में तैयार की गई है। जो देखने में काफी शानदार लगती है। Kia EV6 का झुका हुआ बोनट कार को अलग ही लुक देता हैं। उसके नीचे टाइगर नोज ग्रिल, साइड में टर्न इंडिकेटर्स, आकर्षक दिखने वाले एलईडी हेड लाइट और डिटेचेबल टेल लाइट और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स 170 मिमी से ज्यादा का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ काफी प्रीमियम लुक देती है।
Kia EV6 : स्मार्ट और सेफ़्टी फीचर्स
Kia EV6 में लग्जरी केबिन और स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार में आगे की सीटों में जीरो-ग्रेविटी रिक्लाइन फंक्शन, 12.3 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए फ्लोइंग कर्व्ड एचडी डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टी चार्जिंग ऑप्शंस, पैनोरमिक सनरूफ और इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स में 8 एयरबैग्स, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ABS, मल्टी कोलाइजन ब्रेक असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी स्टॉप सिगनल जैसे बहुत से फीचर्स दिए गए है।
यह भी पढ़ें : Tata Nexon की बोलती बंद करने आ रही है Suzuki evx इलेक्ट्रिक कार, रेंज 550 km
Kia EV6 : बैटरी पावर और रेंज
Kia EV6 एक लॉंग रेंज इलेक्ट्रिक कार है जो 77.4 kWh की बैटरी पैक के साथ आती है। EV6 में बैटरी उसके नीचे की तरह दी गई है। जिसे एक बार फुल चार्जिंग करने पर आपको 708 किलोमीटर की रेंज मिल जाएगी। यह इलेक्ट्रिक कार 10 से 80 % चार्ज होने में मात्र 18 मिनट का समय लेती है। जैसी फास्ट चार्जिंग वैसी फास्ट परफ़ॉर्ममेंस - 0 से 100 की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 5 सेकंड लेती है।
मार्किट में EV6 के दो वेरियंट GT line और जी टी लाइन AWD देखने को मिल जाएंगे । फर्स्ट वर्जन 229 पावर और 350 Nm टॉर्क जबकि टॉप वेरिएंट 325 पावर और 605 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Kia motors इस इलेक्ट्रिक कार के साथ 8 साल और 1.6 लाख किलोमीटर तक की बैटरी गारंटी दे रही है।
Kia EV6 : कीमत
यह इलेक्ट्रिक कार पाँच शानदार कलर और दो वेरियंट में आती है। वेरियंट के हिसाब से प्राइस थोड़ा अलग है Kia EV6 फर्स्ट वेरियंट की एक्स-शोरूम प्राइस 60.96 लाख रुपये और टॉप वेरियंट की एक्स शोरूम प्राइस 65.96 लाख रुपये है। अगर आप भी यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते है तो आप Kia motors Official website से बुक कर सकते है या अपने नजदीकी डीलरशिप से भी बुक कर सकते है।
Read more :
लग्जरी वाहन के शौकीनों के लिए Volvo C40 Recharge जाने फीचर्स और कीमत
Mehindra XUV400 को सीधी टक्कर दे रही यह इलेक्ट्रिक कार MG ZS ev । रेंज 450 km
युवाओं की पहली पसंद महिंद्रा की एसयूवी इलेक्ट्रिक कार Mahindra XUV 400 जाने फीचर्स कीमत और रेंज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now