अगर आप भी इस दिपावली पर एक नई गाड़ी लेने की सोच रहें है तो यह आपके लिए सुनहेरा मौका हो सकता है। Bajaj ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak की कीमत को काफी कम कर दिया है Chetak पुराने स्कूटर का नया अवतार है जो पहले जैसी मजबूती और नए जमाने के फीचर्स के साथ मार्किट में तहलका मचा रहा है।
लोगों की पहली पसंद Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर। जाने कीमत फीचर्स और रेंज
Bajaj ऑटो कम्पनी हमेशा से ही अपनी दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती रही है। Chetak के लॉन्च के बाद से ही बजाज ने OLA, Ather, TVS जैसे ब्रांड की रातों की नींद उड़ा रखी है। Chetak अपने अच्छे परफ़ॉर्मेन्स और बेहतर बिल्ड कुवाल्टी के दम पर मार्किट पर कब्जा जमाए हुए है। आज हम जानेंगे Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स, कीमत और रेंज के बारें में -
Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर परफ़ोर्मेन्स
यह एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जो अपने बेहतर परफ़ोर्मेन्स के लिए जाना जाता है। इसमें आपको डिजिटल स्पीडो मीटर जिसमे आप बैटरी लेवल, स्पीड , इन्डिकेटर देखने को मिलेंगे इसके अलावा रिवर्स मोड और एक चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल जाएगा। लम्बी और आरामदायक सफर के लिए बड़ी और नरम सीट दी गई है ।
ये भी पढ़ें :- 50 हजार से काम कीमत में मिल रहा Ola electric स्कूटर , रेंज 95 km
Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्टाइलिश डिजाइन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन आकर्षक और आधुनिक है। यह उन लोगों के खास है जो इस मॉर्डन टाइम में भी पुरानी वाईप लेना चाहते है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल मेटल बॉडी से बना है। इसमें आपको एल ई डी हेडलाइट और टैललाइट, स्टाइलिश अलॉय व्हील, फ्रन्ट में डिस्क ब्रेक, बैक में ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाएंगे।
Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज, कीमत
Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर अलग अलग वेरीयंट के साथ आता है सबसे बेस वेरीयंट जो 123 किलोमीटर की रेंज और 63 km/h की टॉप स्पीड के साथ आता है। इसकी कीमत 95,998 रुपए एक्स शोरूम प्राइस है। और Chetak का सबसे टॉप वेरीयंट, इसमे 135 किलोमीटर की रेंज और 73km/h की टॉप स्पीड के साथ आता है। यह 1,24,774 रुपए एक्स शोरूम प्राइस में आता है। यह प्राइस सिर्फ फेस्टिवल ऑफर के चलते है।
Read more :-
50 हजार से काम कीमत में मिल रहा Ola electric स्कूटर , रेंज 95 km
अब मिलेगा और भी कम कीमत में । देखें क्या है ऑफर tvs iQube features range price
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही भारी छूट, ऑफर सीमित समय के लिए ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now