electricvaahan

electricvaahan

BYD Atto 3 इंडिया की पहली स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक एस यू वी कार । जाने फीचर्स और कीमत

दुनिया की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने वाली कंपनी BYD ने भारत में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Atto 3 को लॉन्च किया है। BYD एक विदेशी कम्पनी है जिसका नेटवर्क भारत के 24 से ज्यादा बड़े शहरों में फैला हुआ है BYD ने टेस्ला जैसी बड़ी कंपनी को पीछे छोड़ कर पहला स्थान हासिल कर लिया है। अगर आप भी BYD की इलेक्ट्रिक कर खरीदना चाहत हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। 

byd-atto3-first-sports-electric-suv-car-in-india-price

BYD Atto 3 इंडिया की पहली स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक एस यू वी कार । जाने फीचर्स और कीमत 

BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जिसमें ADAS लेवल 2 फीचर्स दिए गए हैं। यह एक बार फुल चार्ज में 468 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट- डायनेमिक, प्रीमियम और सुपीरियर में लॉन्च की गई है। बी वाई डी Atto 3 के बेस वेरिएंट की कीमत 24.99 लाख रुपये है। आज हम जानेंगे इसके डिजाइन, फीचर्स, बैटरी पैक और कीमत के बारे में..

यह भी पढ़ें : Tata Nexon की कीमतों पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट। खरीदने का सुनहरा मौका 

BYD Atto 3 : लुक और परफ़ोर्मेंस 

BYD की ये इलेक्ट्रिक इंडिया की पहली स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक एस यू वी कार है। यह 4.4 मीटर लंबी और 1.8 मीटर चोड़ी है। जो देखने में एक दम शार्प और शानदार लगती है। इसके फ्रंट में LED हेड्लाइट और रियर में वन पीस एलईडी टैल लाइट डी गई है। पोर्टेबल कार्ड की, की लेस एंट्री, गुड लुकींग अंटीरियर, रियर सीट को 60/40 तक फोल्ड किया जा सकता है। 

byd-atto3-first-sports-electric-suv-car-in-india-price

BYD Atto 3 : ईवी के फीचर्स

BYD Atto 3 के टॉप वेरिएंट में फीचर्स की कोई कमी नहीं है इसमें 12.8 इंच की रोटेटिंग टचस्क्रीन, 5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, 8 स्पीकर, एप्पल कारप्ले एण्ड एंड्रॉयड ऑटो, ब्लूटूथ फोन कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), माउंट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे बहुत से सेफ़्टी फीचर्स दिए गए है।

यह भी पढ़ें : Mehindra XUV400 को टक्कर दे रही यह इलेक्ट्रिक कार MG ZS ev । रेंज 450 km

BYD Atto 3 : बैटरी और चार्जिंग

BYD Atto 3 का बेस मॉडल के साथ 49.92kWh की बैटरी पैक के साथ आता है जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 468 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है। वहीं इसके प्रीमियम और सुपीरियर वेरिएंट 60.48kWh की बैटरी पैक के साथ आते है, जिसे एक फुल चार्जिंग के बाद 521 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को DC फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं कार के साथ मिलने वाले 7kW और 3kW पोर्टेबल चार्जर से 8 से 10 घंटे का समय लगता है।

byd-atto3-first-sports-electric-suv-car-in-india-price

BYD Atto 3 : की कीमत 

अगर बात करें Atto 3 के प्राइस की तो यह इलेक्ट्रिक कार 3 वेरियंट डायनामिक, प्रीमियम और सुपीरियर में आती है। जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 24.99 लाख से शुरू हो कर 33.99 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस तक जाती है। Atto 3 में चार शानदार कलर दिए गए है। अगर आप भी BYD Atto 3 लेना कहते है तो आप BYD Official website से बुक कर सकते है या अपने नजदीकी डीलरशिप से भी बुक कर सकते है। 


Read more :-

Kia EV6 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, नेता अभिनेता को आ रही पसंद । आप भी जाने क्या है खूबी 

TATA Curvv ev जबरदस्त फीचर्स के साथ हुई लॉन्च। 40 min में चार्ज चलेगी 585 किलोमीटर 

युवाओं की पहली पसंद महिंद्रा की एसयूवी इलेक्ट्रिक कार Mahindra XUV 400 जाने फीचर्स कीमत और रेंज 


हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now