Top 5 Electric scooter : समय के साथ साथ इंडियन मार्केट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री बढ़ रही है अगर आपका बजट काम है तो कोई बात नहीं हम आज आपको पांच ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर बताएंगे जिनकी कीमत 80 हजार से कम है। कम बजट में अच्छे लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर जिन्हे आप घर पर आसानी से चार्ज कर सकते हैं। तो जन लेते है, 80 हजार रुपये से भी कम प्राइस में आने वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में ..
80 हजार से भी कम कीमत में मिलने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर । Top 5 Electric scooter under 80,000
यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है तो आज हम आपको 5 ऐसे electric स्कूटर्स के बारे में बताने वाले है जो आपके बजट में होने वाले है साथ ही इनमें आपको बढ़िया रेंज ,बैटरी और स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले है और इनकी कीमत भी 80000 से कम है तो आइये जानते है इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में |
1. hero
Hero Electric Atria lx हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी का 80 हजार रुपये की प्राइस रेंज में आने वाला धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको मात्र ₹77690 खर्च करने होंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 51.2 V,30 Ah की लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया है जिसे फूल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे लग जाते है। यह सिंगल चार्ज में लगभग 85 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है, फीचर्स की बात करें तो स्पीडोमीटर, पुश स्टार्ट बटन, डिजिटल कंसोल, क्रूज कंट्रोल जैसे अनोको स्मार्ट फीचर दिए गए है।
2. Okinawa
Okinawa Ridge Plus की कीमत 70,096 रुपये से शुरू होती है। इसमें 800 वाट की BLDC मोटर दी गई है। जो 45 किलोमीटर प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड के साथ 81किलोमीटर तक की रेंज कवर करती है। फीचर्स की बात करें तोइसमें स्पोर्टी हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्टोरेज स्पेस, एंटी थेफ़्ट अलार्म और ईबीएस जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फ़्रंट में हाइड्रॉलिक टाइप टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड में डबल शॉकर सस्पेंशन दिया गया है। फ़्रंट और रियर दोनों साइड पर ड्रम ब्रेक्स, ट्यूबलैस टायर और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसकी 3 साल मोटर वारंटी और 3 साल या 30,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी मिलती है। Okinawa Ridge को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, Ridge Standard, Ridge 30, Ridge plus
3. Bounce Infinity
बाजार में कई और कंपनियों के सस्ते और अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिनमें Bounce Infinity E1X इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है। बाउन्स इन्फिनिटी E1 की कीमत 59,000 से शुरू होती है और 1,25,615 तक जाती है। इसमें 1.9 Kwh की वाटरप्रूफ़ IP67 रेटेड 48V का लिथियम-आयन बैटरी और 2.2 kW पावर का BLDC मोटर दिया गया है. जो अपनी 65 km/Hr की टॉप स्पीड के साथ एक बार फ़ुल चार्ज होने पर यह 70 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है यह रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है, यह स्कूटर 7 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकता है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है. Bounce Infinity E1 चार वेरिएंट में उपलब्ध है, Bounce Infinity E.1 x, plus, std, le
4. Komaki
Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 64,999 रुपये है। यह लिथियम आयन (LFPO4) बैटरी पैक के साथ आता है। इसकी बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में 4-5 घंटे लगते हैं। जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 85 से 100 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है। इसकी बैटरी आसानी के निकाला जा सकता है। इस स्कूटर में 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है। बात करें फीचर्स की इसमे सेल्फ़-डायग्नोस्टिक मीटर, क्रूज़ कंट्रोल, आगे की तरफ़ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ़ ड्रम ब्रेक है। यह स्कूटर गार्नेट रेड, जेट ब्लैक, और सैक्रामेंटो ग्रे जैसे चार रंगों में उपलब्ध है।
5. OKAYA
Okaya Freedom यह भी एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसका भारतीय बाजार में एक्स शोरूम प्राइस 74,899 रुपए है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1.4kw की LFP बैटरी देखने को मिल जाएगी साथ ही 250W की पावर का मोटर मिल जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 25किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्जिंग पर 70-75km की रेंज को कवर कर सकता है। जिसको फुल चार्ज करने का 4 से 5 घंटे का समय लग जाता है। इसके अलावा स्टाइलिश LED हेडलाइट ,इंडीकेटर्स और बेक में भी एक ग्रैब हैंडल LED इंडीकेटर्स और कम्फर्ट सीट मिल जाती है।
Read more :
50,000 की कीमत में टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर। Top 5 electric scooter under 50000 in hindi
Revolt ने लॉन्च की गरीबों के बजट की electric bike Revolt RV1
Ola Ather को सीधी टक्कर देगा LML का यह स्कूटर । जाने फीचर्स कीमत और रेंज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें : Telegram join now