Ather 450X : ये तो हम सब जानते है। की दिवाली के चलते हर कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर छूट दे रही है। काफी इंतिजार के बाद आखिरकार Ather कंपनी ने भी अपने स्कूटरो पर बड़े डिस्काउंट का ऐलान किया है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे है, तो यह आपके लिए अच्छा समय हो सकता है।
ather इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही बड़ी छूट, electric scooter लेने का सुनहेरा मौका
Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली सबसे पुरानी और सबसे भरोसेमंद कम्पनी में से एक है। Ather कम्पनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक और परफ़ॉर्मेन्स में अच्छे होते ही है लेकिन अब कम कीमत में भी मिल जाएंगे । जिनमें दमदार परफॉर्मेंस के साथ हाइटेक फीचर्स मिलते हैं। आज हम आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X के बारे में बताने वाले हैं। एक बार आखिर तक जरूर पढ़ें।
Ather 450X : फीचर्स
एथर के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच की TFT टच स्क्रीन, ब्लूटूथ, पार्किंग अससीटेंस, ऑटो हिल होल्ड, स्टैन्ड सेंसर, ऑटो इन्डिकेटर, डार्क मोड, म्यूजिक सिस्टम, कॉलिंग सिस्टम, इसके अलावा सेफ़्टी फीचर्स की बात करें इमरजंसी स्टॉप सिगनल, डबल डिस्क ब्रेक, मोनोशोक सस्पेंसन, 22 लीटर बूट स्पेस लाइव नेविगेसन जैसे फीचर्स दिए गए है।
Ather 450X : बैटरी और रेंज
एथर का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरीयंट 2.9kWh और 3.7 kwh बैटरी पैक के साथ आता है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर IDC रेंज 115 और 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 80% चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का टाइम लेता है। ये स्कूटर 3.9 सेकंड में ही 0 से 40 की रफ्तार पकड़ लेता है और इस स्कूटर में 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी।
Ather 450x Price: कीमत और ऑफर
एथर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरियंट में आता है। दोनों वेरियंट में फीचर्स लगभग एक जैसे ही है, बस बैटरी, रेंज और कीमत का ही अंतर है। 2.9 kwh वाला 115 किलोमीटर रेंज में आता है जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,40,599 रुपए है। वहीं 3.7 kwh वाला 150 किलोमीटर की रेंज में आता है। जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,54,999 रुपए है। लेकिन हाल ही फेस्टिवल ऑफर के चलते आपको 25,000 तक छूट मिल जाएगी। जिसे आप Ather Enegry official website से बुक कर सकते है। या फिर अपने करीबी शोरूम से भी जाकर बुक कर सकते है। यह आपको छह स्मार्ट कलर में मिल जाएगा।
Read more:-
अब मिलेगा और भी कम कीमत में । देखें क्या है ऑफर tvs iQube features range price
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही भारी छूट, ऑफर सीमित समय के लिए ।
Raptee.HV T30 कॉलेज के लड़कों के लिए एक और दमदार इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now