Simple Energy की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple one जो आपने स्पोर्ट्स लुक, अटरेक्टिव कलर और मल्टी राइड से लोगों के दिलों में जगह बना रहा है। ये स्कूटर Ola S1 pro, Ather 450 X और TVS iQube जैसे ब्रांड्स को भी टक्कर दे रहा है। जिसे आप 1 घंटे की फुल चार्जिंग के पर 212 किलोमीटर तक दोड़ा सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा तक की है।
Simple one देश का पहला सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर.. जाने फीचर्स रेंज और कीमत।
Simple One यह देश का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चार मोड- इको, राइड, डैश और सोनिक मोड के साथ आता है। जिसमे छह रंग - नम्मा रेड, ब्रेज़न ब्लैक, एज़्योर ब्लू, ग्रेस व्हाइट, ब्रेज़न एक्स और लाइट एक्स चार सिंपल और युनीक और दो डुबल टोन क्लौर है अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहें है तो ये जानकारी आपके लिए ।
Simple one : परफॉर्मेंस
सिंपल वन जिसे एक स्पोर्टी लुक दिया गया है और जिसकी कीमत 1.65,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने आपके लिए इस एलेक्ट्रिक स्कूटर में छह रंगों का ऑप्शन रखा है। सिंपल वन में जो मोटर दिया गया है। जो 8.5 kw की पीक पावर के साथ आता है। इस स्कूटर में 5 kwh की बैटरी रखी गई है। जिसकी वारंटी 3 साल/40,000 किलोमीटर की है और चार्जर पर एक साल की वारंटी रखी गई है। इसके साथ ही अगर आप फास्ट चार्जर चाहते हैं तो आपको 13,000 रुपये एक्स्ट्रा देना होगा। साथ ही म्यूजिक के शोकीनों के लिए इसमें साउंड बॉक्स का भी ऑप्शन दिया गया है ।
Simple one : फीचर्स
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कई बेहतरीन क्वालिटी के फीचर्स से लैस है। इसमें सात इंच का टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले है जिसे आप ब्लूटूथ के जरिए अपने फोन से कनेक्ट कर नेविगेशन कंट्रोल कर सकते हैं या फिर गाने सुन सकते हैं साथ ही दोनों सिरों पर अट्रेक्टिव एलईडी लाइटिंग है। इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 जी एलटीई, ऑनबोर्ड मैप्स, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Simple one : बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड
इलेक्ट्रिक स्कूटर (simple one) में इलेक्ट्रिक मोटर को पॉवर देने के लिए 5 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जिससे ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 212 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसके साथ यह स्कूटर 72Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 105 km/h है। जो सिर्फ 2.77 सेकंड में 0 से 40 की स्पीड पकड़ लेता है। simple one स्कूटर को फुल चार्ज करने में केवल 6 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर से डेली ड्राइविंग करना आपके लिए आरामदायक साबित होगा। इस स्कूटर में चार मोड होते हैं- इको, राइड , डैश , सोनिक। जरूरत के मुताबिक आप इनमें से कोई सा भी मोड बदल सकते हैं।
Simple one : कीमत
अगर हम बात करें Simple one इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की, तो सिम्पल एनर्जी कंपनी ने इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1,65,999 रुपए रखी है इसे आप Simple energy कंपनी की official website से बुक कर सकते है या आपने नजदीकी शोरूम जा कर बुक कर सकते है, जानकारी और टेस्ट राइड भी ले सकते है।
Read more :-
बजाज का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj chetak 2901... जाने फीचर्स, कीमत और रेंज
Vida v1 plus और Vida v1 pro हुआ सस्ता। आप भी जानलें सही कीमत, रेंज और फीचर्स
Ather 450X आ गया अपने नए स्पोर्ट्स लुक और नए फीचर के साथ ।
Ola Ather को सीधी टक्कर देगा LML का यह स्कूटर । जाने फीचर्स कीमत और रेंज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now