Bajaj chetak 2901: आजकल लोगों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर का बहुत ही क्रेज है। इसीलिए भारतीय बाजार में इसकी मांग भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसी के चलते देश की सबसे जानी मानी कंपनी बजाज ऑटो कंपनी ने कस्टमर की मांग का ध्यान रखते हुए बेस्ट क्वालिटी और बेस्ट लुक के साथ सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj chetak 2901 लॉन्च कर दिया है।
बजाज का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj chetak 2901... जाने फीचर्स, कीमत और रेंज
बजाज चेतक 2901 जिसे आप पाँच अलग अलग अट्रेकटिव कलर रेड, वाइट, ब्लैक, लाइट येलो और अजू ब्लू में खरीद सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज रेंज 123 किलोमीटर तक की है। ये आपको दो राइडिंग मोड ईको और स्पोर्ट्स में मिल जाएगी । अगर Bajaj chetak 2901 को लेने की सोच रहें है तो ये खबर आपके लिए अंत तक पढ़ें ।
Bajaj chetak 2901 : फीचर्स
chetak 2901 में कई खास बातें हैं जो इसे दूसरे स्कूटर्स से अलग करती हैं। न्यू टेक्निक से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक काफी शार्प है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम,12 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ 90 सेक्शन के टायर्स ,फ्रंट और रिएर में दोनों सिरों पर अट्रैक्टिव LED लाइट्स, मेटल बॉडी पैनल और बैटरी ip67 वाटरप्रूफ दी गई हैं।
और पढ़ें :- Ola S1Pro पावर का बाप जाने टॉप स्पीड, रेंज, फीचर और कीमत।
Bajaj chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी और कई फीचर्स से भी लैस है। इसमें ग्रीन डिजिटल कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल हैं। साथ ही कनेक्टेड मोबाइल एप सपोर्ट, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको ये आपको दो राइडिंग मोड ईको और स्पोर्ट्स में आसानी से मिल जाएगा। इसके ज्यादातर फीचर्स आपको टेकपेक लेने पर मिलते है जिसके लिए आपको मात्र 3000 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे ।
Bajaj chetak 2901 : बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड
बजाज चेतक 2901 की रिचार्जेबल बैटरी 2.88kwh की है जोकि इलेक्ट्रिक मोटर को बिजली पहुचाने का काम करती है और इसकी परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर है। मेटल बॉडी वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जो एक बार फुल चार्ज होने पर 123 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। जिसकी टॉप स्पीड 63kmph की है। इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं ।
Bajaj chetak 2901 : वेरिएंट और कीमत
बजाज कंपनी ने अपने कस्टमर के लिए किफायती वेरिएंट पेश किए हैं। बजाज कंपनी ने अपने नए chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी कम कीमत के साथ पेश किया है जिसकी शुरुआती कीमत एक्स शोरूम के हिसाब से लगभग 95,998 रुपए है। आप chetak 2901 को कंपनी की official website पर अनलाइन बुक कर सकते है या अपने करीबी शोरूम पर जा जानकारी ले सकते है और टेस्ट राइड भी कर सकते है ।
Read more :-
Vida v1 plus और Vida v1 pro हुआ सस्ता। आप भी जानलें सही कीमत, रेंज और फीचर्स
Ola Ather को सीधी टक्कर देगा LML का यह स्कूटर । जाने फीचर्स कीमत और रेंज
Ola S1 X Electric scooter पॉवरफुल इंजन और दमदार फीचर्स युवाओं की पहली पसंद।
Ather 450X आ गया अपने नए स्पोर्ट्स लुक और नए फीचर के साथ ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now