electricvaahan

electricvaahan

ये है Ola का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर... जानिए फीचर और कीमत

Ola S1 air : इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने नए अंदाज के साथ भारतीय बाजार में आ गया है। समय के साथ ओला एस वन एयर लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हो रही है जिसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। Ola S1 air के एक्स शोरूम प्राइज़ 1,06,499 रुपये है। जिसे आप अलग अलग  छः कलर में खरीद सकते हैं। इसके साथ कंपनी आपको 8 साल बैटरी वारंटी भी दे रही है। 

ola s1 air know feature's and price


ये है Ola का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर... जानिए फीचर और कीमत 

Ola S1 air इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने नए स्टाइल डबल टोन में लोगों को काफी पसंद आ रहा है। न्यू टेक्नोलाजी से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक काफी शार्प है। इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में लोगों की दिलचस्पी Ola की तरफ काफी ज्यादा है। ये लंबी सीट के साथ आता है जिसके नीचे 38 लीटर का बूट स्पेस है जिसमे आप अपनी जरूरत का समान रख सकते हैं। साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर रेंज और स्पीड के साथ आता है। 

ola s1 air know feature's and price


Ola S1 air : पेरफ़ॉर्मेंस 

ओला एस वन एयर स्कूटर सस्ती होने के साथ एक अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसी कारण ये काफी लोकप्रिय है। ओला एस वन एयर का नया सस्पेंसन बहुत ही अच्छे दिए गए है, जो किसी भी खराब सड़क और गड्ढे को आसानी से झेल सकते है। Ola कंपनी ने इसमें 2.5 kwh की क्षमता की बैटरी का इस्तेमाल किया है जो कि सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है।

ola s1 air know feature's and price


Ola S1 air : के फीचर्स

ओला एस वन एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक सिस्टम, 12 इंच के एलॉय व्हील्स  ,फ्रंट में दोनों सिरों पर अट्रैक्टिव LED लाइट्स दी गई हैं। Ola S1 air इलेक्ट्रिक स्कूटर कई एडवांस फीचर्स से लैस है जिसमें सिंपल सीट डिजाइन के साथ एक ट्रेडिशनल पिलर ग्रैब रेल, 7 इंच का टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइड मोड, हिल होल्ड, नेविगेशन, कॉलिंग, वाई फ़ाई, क्रूज कंट्रोल, रिजन मोड, म्यूजिक सिस्टम और वेकेशन मोड भी दिए गए हैं। और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड  इको, नॉर्मल, स्पोर्ट देखने को मिलेंगे। 

ola s1 air know feature's and price

Ola S1 air : बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड

Ola S1 air आठ साल की बैटरी वारंटी के साथ आता हैं, ओला एस वन एयर में 3kwh की बैटरी मिलती है। जिसे घर में आसानी से चार्ज किया जा सकता है और एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर आपको 151 किमी की रेंज मिलती है। इसमें LFP (लिथियम आयन फॉस्फेट) की बैटरी होती है जिसकी परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर है। ओला एस वन एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90km प्रतिघंटा है। Ola S1 air फुल चार्ज होने में इस स्कूटर को 5 घंटे का समय लगता है और अगर फास्ट चार्जिंग से चार्ज करते है तो 2 घंटे से भी काम में भी चार्ज किया जा सकता है।

ola s1 air know feature's and price


Ola S1 air : कलर ऑप्शन और कीमत 

Ola इलेक्ट्रिक कंपनी ने अपने कस्टमर के लिए ओला एस वन एयर को छः कलर ऑप्शन कोरल ग्लैम, पोर्सलिन वाइट, स्टेलर ब्लू, मिडनाईट ब्लू, लिक्विड सिल्वर, तथा नियान के साथ पेश किया है। जिसकी कीमत भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 1,06,499 रुपये और दिल्ली में ऑन रोड प्राइज़ 1.20 लाख हो सकती है जो राज्य के हिसाब से अलग अलग भी हो सकती है। 


Read more :-

Oben Rorr : अपने शानदार छोटे और स्पोर्ट्स लुक के कारण ट्रेंड में चल रही है। 

Ola S1Pro पावर का बाप जाने टॉप स्पीड, रेंज, फीचर और कीमत।  

tata curvv ev का इंतिज़ार हुआ खत्म जबरदस्त फीचर्स के साथ हुई लॉन्च। 40 min में चार्ज चलेगी 585 किलोमीटर 


हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now