electricvaahan

electricvaahan

Ola ने लांच की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster... रेंज 587 km । कीमत मात्र 75 हजार ।

ओला ने अपनी बाइक को लेकर कमाल ही कर दिया इतनी कम कीमत में इतने ज्यादा फीचर्स, आपको बताते चले Ola की इलेक्ट्रिक बाइक Roadster के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत मात्र 74,999 रखी गई और इसका टॉप मॉडल रोड्स्टर प्रो की कीमत सिर्फ 2,49,999 रुपए है। जिसको एक बार फुल चार्ज करने पर 587 km की रेंज मिल जाएगी है। आईए जानते है Ola Roadster की रेंज, फीचर्स और कीमत । 

ola roadster range, features and prices


Ola ने लांच की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster... रेंज 587 km । कीमत मात्र 75 हजार

Roadster : देश की जानी मानी electric vaahan कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने एक लंबे इंतिजार के बाद हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster मार्किट में पेश कर दी गई है। बाइक को तीन वेरीयंट रोड्स्टर, रोड्स्टर एक्स और रोड्स्टर प्रो लांच किया गया है। सभी वरियंट अलग अलग बैटरी पेक के साथ आते है। आज हम बात करेंगे Ola Roadster की । 

ola roadster range, features and prices


Ola Roadster : रेंज  

Roadster तीन वेरिएंट 3.5, 4.5, 6kwh बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ आती है। Roadster का लॉन्ग रेंज वर्जन जो कि 6kwh बैटरी पैक के साथ आता है सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 248 किलोमीटर है। बाइक की बैटरी I P67 रेटेड है जो कि काफी सुरक्षित मानी जाती है। Roadster का निचला वेरिएंट में 3.5 kWh बैटरी पैक के साथ आ रहा है जो 13 kw की अधिकतम पीक पावर जेनरेट करता है जो 2.2 सेकंड में 0 से 40 की स्पीड पकड़ सकती है। और इसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 151 km है।

ola roadster range, features and prices


Ola Roadster : फीचर्स  

Ola Roadster के कुछ फीचर्स जैसे ऑटो हील होल्ड, 7 इंच TFT डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, टैम्पर अलर्ट, SOS सिस्टम, abs सिस्टम, कृतम वॉयस अससिस्टेंस, स्मार्ट पार्क,  नेविगेसन, रियर ससपेनसन मोनो शॉक, दोनों अलॉय व्हील्स, दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, चार राइडिंग मोड इको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाईपर के साथ आती है।   

ola roadster range, features and prices


Ola Roadster : कीमत 

ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह ही बाइक की कीमत भी काफी कम रखी है । ओला ने  3.5kWh वाले मॉडल की शुरुआती क़ीमत 1,04,999 रुपए रखी गई है। वहीं, 4.5kWh वाले मॉडल की क़ीमत 1,19,999 रुपए है। साथ ही 6kWh वाले रोडस्टर एक्स ईवी बाइक की क़ीमत 1,39,999 रुपए है। आप Ola की official website से बुक कर सकते है वो भी सिर्फ 999 रुपए में या अपने नजदीकी ओला एक्सपीरयंस सेंटर पर जा कर बुक सकते है।  


Read more :-

ये है Ola का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर... जानिए फीचर और कीमत 

Ola Ather को सीधी टक्कर देगा LML का यह स्कूटर । जाने फीचर्स कीमत और रेंज 

अब तक की सबसे सस्ती और अच्छी बाइक ... जाने Oben Rorr ke features price range 

tata curvv ev का इंतिज़ार हुआ खत्म जबरदस्त फीचर्स के साथ, 40 min में चार्ज चलेगी 585 किलोमीटर 


हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now