electricvaahan

electricvaahan

Vida v1 plus और Vida v1 pro हुआ सस्ता। आप भी जानलें सही कीमत, रेंज और फीचर्स

Vida v1 आज की जनरेशन के लिए चाहे वो स्टूडेंट हों या डेली काम करने वाले, इलेक्ट्रिक स्कूटर उनका शौक भी है और जरूरत भी। जो आने जाने के लिए बेस्ट है। इसीलिए भारतीय बाजार में इसकी मांग भी बहुत अधिक है। इसी कारण कंपनी ने बेस्ट क्वालिटी और बेस्ट लुक के साथ Vida v1 को लॉन्च किया। विडा वी वन लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हो गई है जिसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। जिसे आप अलग अलग पाँच अट्रेकटिव कलर सफेद, नारंगी, लाल, सियान और काले रंग में खरीद सकते हैं।

buy vida v1plus and v1 pro now at affordable price


Vida v1 plus और Vida v1 pro हुआ सस्ता।आप भी जानलें सही कीमत, रेंज और फीचर्स  

विदा v1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो अलग अलग मॉडल है Vida v1 plus और Vida v1 pro दोनों ही मॉडल एक जैसे दिखते है, लेकिन दोनों की कीमत, रेंज, बैटरी, और फीचर्स अलग अलग है। विदा v1 प्लस 3.44 kwh बैटरी के साथ आता है जबकि विदा v1 प्रो 3.94 kwh बैटरी के साथ आता है दोनों स्कूटर की मोटर समान पवार की है लेकिन दोनों स्कूटरों की परफॉरमेंस अलग अलग है । 


SpecificationsVidaV1 PlusVida V1 Pro
Battery Pack3.44 kWh3.94 kWh
Motor Power Output3.9 kW3.9 kW
Range (IDC)143 km165 km
0-40 km/h Acceleration Time3.4 seconds3.2 seconds
Top Speed80 km/h80 km/h
Charging Time (0-80%)65 minutes (with fast charger)65 minutes (with fast charger)


Vida V1 - बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड

आपके लिए विडा वी वन दो वेरिएंट और पाँच कलर में पेश है। 1. विडा वी वन प्लस  2. विडा वी वन प्रो । दोनों वेरिएंट में 3 साल की वारंटी के साथ 2 रिमूवल बैटरी होती हैं, जिन्हें कहीं भी घर में या ट्रेवलिंग टाइम आसानी से चार्ज किया जा सकता है। विडा वी वन प्लस में 3.44kWh की बैटरी लगी है जिससे ये एक बार फुल चार्ज होने पर 143 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा और विडा वी वन प्रो में 3.94kWh की बैटरी लगी है। जिसे  एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर आपको 165 किमी की रेंज मिलती है। दोनों ही मॉडल की टॉप स्पीड 80 kw/h की होती है। 

buy vida v1plus and v1 pro now at affordable price


Vida V1 Plus Vs Vida V1 Pro - फीचर्स  

Vida v1 plus और v1 pro दोनों ही ढेर सारे फीचर्स से लैस है। जैसे कॉम्बी ब्रेक सिस्टम,12 इंच के एलॉय व्हील्स, फ्रंट और रिएर दोनों सिरों पर अट्रैक्टिव LED लाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले जो स्कूटर की पूरी जानकारी देने के साथ ही नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, बैटरी इंफो, ड्राइव एनालॉग की पूरी जानकारी रखता है। साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कनेक्टेड मोबाइल एप सपोर्ट, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, फॉलो मी होम लाइट और  कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। ये एलेक्ट्रिक स्कूटर आपको ये आपको तीन राइडिंग मोड  इको, राइड, स्पोर्ट मिलते है। ऐसे ही कुछ फीचर्स इसे सबसे खास बनाते है, साथ दोनों सकूटेरो को एक समान चार्जर और चार्जिंग पोर्ट मिलते है। 

buy vida v1plus and v1 pro now at affordable price

Vida V1 Plus Vs Vida V1 Pro - कीमत  

विडा V1 प्लस और विडा V1 प्रो दोनों मॉडल में सबसे बड़ा अंतर कीमत का है। जिनकी कीमत भारतीय बाजार में Vida v1 plus - 1,19,900 रुपए और Vida v1 pro -1,49,900 रुपए तक जाती है। लेकिन हाल ही में Amazon और Flipkart पर सेल के चलते आपको भारी छूट मिलने वाली है। जिसमे आपको विदा v1 प्लस 90 से 95 हजार रुपए में और v1 प्रो 1 लाख 10 हजार में मिल जायगा।  


Read more :-

Ola ने लांच की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster... रेंज 587 km । कीमत मात्र 75 हजार ।

ये है Ola का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर... जानिए फीचर और कीमत 

Ather 450X आ गया अपने नए स्पोर्ट्स लुक और नए फीचर के साथ । 


हामारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now