electricvaahan

electricvaahan

गजब के फीचर्स के साथ मार्किट में दबदबा बनाए हुई Tata Curvv ev। 40 min में चार्ज चलेगी 585 किलोमीटर

Tata curvv ev  :  आज के समय में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार बहुत गर्म है। लगभाग सभी कम्पनी ने अपना इलेक्ट्रिक मॉडल मार्किट में लॉन्च कर दिया है। ऐसे में यदि आप किफायती वैल्यू फॉर मनी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते है, जिसमें आपको लॉंग रेंज स्मार्ट लुक और अड्वान्स फीचर्स भी मिलें। तो ऐसे में आपके लिए Tata curvv ev बेहतर साबित हो सकती है। चलिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारें में जानते है। 

Tata curvv ev price featurs range

गजब के फीचर्स के साथ मार्किट में दबदबा बनाए हुई Tata Curvv ev। 40 min में चार्ज चलेगी 585 किलोमीटर 

Tata curvv इलेक्ट्रिक कार नए फीचर के साथ अपने नए स्पोर्टी लुक के लिए भी चर्चा में है । टाटा कर्व 45kwh और 55kwh दो सिगमेंट में लॉन्च की गई है। यह कार 40 min चार्जिंग के बाद 500 किलोमीटर आराम से चल सकती है । यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक एस यू वी कूपे कार है। Tata curvv ev अपने लुक, परफ़ॉर्मेंस, फीचर्स और कीमत के हिसाब से काफी अच्छी मानी गई है। जिसका स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 17.49 लाख है। 

Tata curvv ev price featurs range

Tata curvv ev: बैटरी और रेंज

टाटा कर्व दो सिगमेंट 55kWh और 45kWh बैटरी पैक के साथ आती है । Tata curvv ev का टॉप वर्जन जो कि 55kwh बैटरी पैक के साथ आता है इसमें मिलने वाली मोटर 123-167bhp की पावर और 230Nm का टॉर्क जनरेट करती है। जो की एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 585 किलोमीटर मिल जाएगी। जिसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है जो सिर्फ 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Curvv ev का निचला वेरिएंट्स जो 45kWh बैटरी पैक के साथ आता है जो 150bhp की अधिकतम पावर 215Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसमे आपको एक बार चार्ज करने पर 405 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है। दोनों ही IP67 रेटेड बैटरी के साथ आती है जो कि काफी सुरक्षित मानी जाती है। 

Tata curvv ev price featurs range

Tata curvv ev : चार्जिंग टाइम 

टाटा कर्व ई वी 15A portable होम चार्जर और 7.2kW एसी फास्ट चार्जर के साथ आती है। Tata curvv ev को अगर 7.2KW AC वॉल बॉक्स चार्जर से गाड़ी चार्ज करते हैं तो 7 घंटे 30 मिनट में यह फुल चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा अगर आप 70kW DC फास्ट चार्जर के जरिए गाड़ी चार्ज करते हैं तो मात्र 40 मिनट में यह 10% से 80% तक चार्ज हो जाएगी।

Tata curvv ev price featurs range

Tata curvv ev : फीचर्स 

इसमें दिए गए फीचर्स इसे और बेहतर बनाते है इसमें आपको स्मार्ट कम्फ्र्टेबल हवादार सीटें, 12.3 इंच HD हरमन डिस्प्ले, स्मार्ट वाच कनेक्टिविटी, वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, मल्टीपल वॉयस असिस्टैन्स (Hey Tata, Alexa, Siri, Google Assistant), वायरलैस स्मार्ट फोन चार्जर + टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एमरजंसी कॉलिंग फंगक्शन, 9 स्पीकर JBL साउन्ड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉयस अससिस्टेंट सनरूफ़, एयर प्यूरीफायर, औटोमेटिक वाईफर, 500 लीटर बूट स्पेस +16 लीटर फ्रन स्पेस मिल जाएगा। 

इसके अलावा सेफ़्टी फीचर्स में 360 डिग्री व्यू केमर, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, ऑटो होल्ड इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 6 एरबैग, हिल डेसेन्ट / होल्ड कंट्रोल, चारों व्हील्स डिस्क ब्रेक के साथ, ESP इलेक्ट्रिक स्टबिलिटी प्रोग्राम, चाइल्ड सेफ़्टी सीट, V2V चार्जिंग (कार से कार चार्जिंग), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसी कई और फीचर्स भी शामिल हैं।  

Tata curvv ev price featurs range
 

Tata curvv ev : कीमत 

बात करें कीमत की, तो भारतीय बाजार में Tata curvv ev की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 17.49 लाख रुपये है जो कि 22 लाख रुपये तक जाती है। ऑन रोड कीमत 18.40 लाख रुपये से लेकर 23 लाख रुपये तक हो सकती है। अगर आप online बुक करना चाहते है तो टाटा की official website Tata motor से भी बुक कर सकते है, या फिर अपने नजदीकी टाटा के डीलरशिप सेंटर से ले सकते है । 


Read more :- 

बड़ी बड़ी लग्जरी गाड़ियों को टक्कर देगी महिंद्रा की Mahindra XEV 9e जाने फीचर्स और कीमत   

महिंद्रा ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक घोड़ा Mahindra BE 6E, धांसू फीचर्स 682 km रेंज 


हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now